मेरठ के भाजपा उम्‍मीदवारों की कुंडली पर लखनऊ में नजर, जानें क्या हो सकती है वजह

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) UP Assembly Elections 2022 चुनावी गुणा-गणित ने सर्द जनवरी में पारे को चढ़ा दिया है। विधानसभा चुनाव की तिथि तय होने के बाद टिकटों को लेकर मंथन अंतिम दौर में है। भाजपा की चुनाव समिति ने सोमवार को लखनऊ में प्रत्याशियों की कुंडली पर एक नजर डाली।

नए चेहरों को अवसर देने की गुंजाइश की भी तलाश

मंगलवार को दिल्ली में इसे खंगालने के लिए बैठेगी। पार्टी नए चेहरों को अवसर देने की गुंजाइश तलाश रही है। मेरठ की सात में से चार सीटों पर दावेदारों का गणित पूरी तरह उलझ गया है। 16 जनवरी तक पहली सूची जारी करने का दबाव है। वहीं, ज्यादातर दावेदार लखनऊ-दिल्ली की परिक्रमा पर निकल गए हैं। बड़े पदाधिकारी कोरोना संक्रमित या क्वारंटाइन बताकर दावेदारों से मिलने से बच रहे हैं।

पश्चिम यूपी में मेरठ समेत कई जिलों में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान है। प्रदेश को राजनीतिक दिशा देने वाले इस क्षेत्र में किसान आंदोलन की लहर ठहरने के बावजूद कुछ खदबदा रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई ने पश्चिम यूपी की धड़कन को महसूस करने का प्रयास किया, लेकिन कई बातों ने पार्टी की नींद बढ़ा दी है। अब 71 विधानसभा सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी उतारने की चुनौती है। सर्वे के मुताबिक, 40 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों के टिकट बदलने की बात उठ रही, लेकिन गत दिनों मेरठ में हुई कोर कमेटी की बैठक में इस पर मंथन हुआ। पार्टी बड़ी संख्या में टिकट काटने में हिचक रही है।