अमीषा पटेल फिल्म गदर 2 के कारण सुर्खियों में छाई

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अमीषा पटेल एक बार फिर से ‘गदर 2’ में सकीना का किरदार निभाकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही इस मूवी और किरदारों को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। ऑडियंस ने सनी देओल के साथ ही अमीषा की स्क्रीन प्रेजेंस को भी सराहा है। फिल्म की सफलता की पार्टी और प्रमोशन से जुड़े इवेंट में भी अदाकारा अपने किरदार सकीना की तरह ही ड्रेस्ड नजर आ रही हैं।

हालांकि, एक समय वो भी था, जब अमीषा ने लॉकडाउन के दौरान अपने लुक और स्टाइल के दम पर ही इंटरनेट पर गदर मचा दिया था। साल 2021 के दौरान कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अप्रेल से जून तक लॉकडाउन की स्थिति फिर बनी थी। इसी दौरान अमीषा पटेल को पपराजी ने कैमरे में कैद किया था। सामने आई फोटोज में 40 प्लस अदाकारा की कमर और फिटनेस देख लोगों को झटका लग गया था।

पर्दे पर कम नजर आने के बावजूद ये बाला अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रख रही है और इसी को उन्होंने फिटिड स्ट्राइप्ड शॉर्ट ड्रेस में जमकर फ्लॉन्ट किया था। हाई नेक आउटफिट के साथ इस हसीना ने काला चश्मा, डिजाइनर बैग, महंगी वॉच, स्लाइड्स और पिंक मास्क को मैच किया था। शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट होने के कुछ समय बाद अमीषा को एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया।

इस दौरान उन्होंने ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन के क्लोद्स वेअर करते हुए अपने फिट एंड कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया था। ये फोटोज ऐसे थे, जो जमकर वायरल हुए थे। अमीषा ने रेड कलर की जॉगर पैंट्स पहनी थीं और उसके साथ वाइट टैंक-टॉप मैच किया था। उनके शूज भी सफेद रंग के थे। वहीं अदाकारा का स्लिंग बैग उनके कपड़ों की तरह ही कलर ब्लॉक कॉम्बिनेशन में था।

मिड्रिफ फ्लेक्स करती इस बाला ने अपने लुक को ब्लैक शेड्स, हूप्स और खुले बालों के साथ परफेक्टली राउंड ऑफ किया था।अमीषा पटेल के ये दोनों ही वायरल लुक्स ऐसे थे, जिनमें उनकी सही उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाए। अगर कोई ये भी कहे कि जब ये तस्वीरें ली गईं थीं, तब एक्ट्रेस करीब 45 साल की थीं, तो किसी भी यकीन नहीं होगा।