आगामी लोकसभा चुनाव जीत के बाद INDIA तय करेगा प्रधानमंत्री, कांग्रेस का बयान, 2024 में जीतने वाले सभी सांसद PM का चुनाव करेंगे

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) का प्रधानमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तय होगा। उन्होंने कहा- 2024 में जीतने वाले सभी सांसद PM का चुनाव करेंगे।

कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी अमेठी सीट हार जाएंगी। पुनिया ने कहा- 2024 में अमेठी के लोग स्मृति ईरानी को हराएंगे। कांग्रेस या I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार की निश्चित रूप से जीत होगी।

अमेठी को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है। 2004 से 2019 तक राहुल गांधी सबसे लंबे समय तक अमेठी के सांसद रहे। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने उन्हें 55120 वोट से हरा दिया। 2019 में स्मृति ईरानी पहली बार सांसद चुनी गईं थी।

माना जाता है कि राहुल गांधी को अपनी हार की आशंका पहले से थी। जिसके कारण उन्होंने केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था। वायनाड से जीतकर राहुल सांसद बने। 2024 में उनके अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है।

मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को I.N.D.I.A की तीसरी बैठक होने वाली है। इसमें 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है।

पटना में 23 जून विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई दूसरी बैठक की गई। हालांकि, अब तक I.N.D.I.A गठबंधन ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।