सरसों के तेल के साथ-साथ प्रयागराज में पाम ऑयल की ​कीततों में 30 प्रतिशत हुई बढ़त, जानें क्या है रेट

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) पिछले दिनों लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से महंगाई तेज हो गई है। इसका असर खाद्य तेलों के भी रेट पर पड़ा है। इसके दाम बढ़ गए हैं। सरसों तेल, रिफाइंड और पाम आयल की कीमतों के दाम बढ़े हैं। खाद्य तेलों के साथ ही दाल, चीनी, आटा आदि के दाम भी बीते कुछ दिनों के दौरान तेजी से बढ़े हैं। इन खाद्य वस्‍तुओं के दाम पिछले दो माह में करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इससे आम घरों की रसोई का बजट भी गड़बड़ा गया है।

2250 सरसों का तेल प्रति टीन

2150 रिफाइंड प्रति टीन

2040 पाम आयल प्रतिटीन

30 प्रतिशत का इजाफा हो गया है दो माह में

10 रुपये प्रति किलो बढ़े चावल के दाम।

​​​​​खाद्य तेल व रिफाइंड के कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है। पिछले दिनों लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को देखते हुए खाद्य तेल भी कदम ताल किए हुए है। सिर्फ खाद्य तेल और दाल ही नहीं, चीनी, आटा आदि खाद्य वस्‍तुओं के भी रेट तेजी से बढ़े हैं। फुटकर बाजार में दाल की कीमतों के साथ ही खाद्य तेलों के दाम भी पांच से 20 रुपये तक बढ़े हैं। प्रयागराज के बाजार में खाद्य तेल व रिफाइंड आदि के भाव भी जानें।

सरसों तेल, रिफाइंड व पामोलीन के दाम कितने बढ़े : सरसों के तेल, रिफाइंड, पाम आयल की कीमत पिछले दो माह में 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पिछले माह सरसों के तेल में 15 रुपये प्रति किलो, रिफाइंड में भी 15 रुपये लीटर और पामोलीन में भी 15 रुपये की वृद्धि हुई थी। वहीं पिछले दिनों दाम एक बार फिर 15 से लेकर 25 रुपये तक बढ़ गए। ऐसे में लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है। महिलाओं का कहना है कि तेल की कीमत में लगातार हो रही बढ़त से रसोई का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

तेल, सिलेंडर, सब्जी के साथ ही आटा व चावल के दाम में भी बढ़त होने लगी है। आटा की कीमत जहां पिछले दिनों थोक बाजार में 2200 रुपये प्रति कुंतल थी, वह 2400 रुपये हो गई है। वहीं फुटकर में बाजार में आटा 28 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। वहीं नार्मल चावल की बात करें तो 30 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला चावल, 40 रुपये किलो तक बिक रहा है।