इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश की तिथि बढ़ सकती है, अभी 30 जून तक है आखिरी तारीख

Education

आर्य टीवी डेस्क। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि अभी और बढ़ सकती है। आवेदन की तिथि 15 दिनों के लिए बढ़ाने पर विचार चल रहा है, हालांकि इस बारे में फैसला सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।

आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से यूपी बोर्ड का परिणाम 27 जून को घोषित किया गया। सीबीएसई और आईसीएससी का परिणाम अभी घोषित नहीं हो सका है। ऐसे में आवेदन की तिथि 15 दिन और बढ़ाने की बात चल रही है। फिलहाल अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

रविवार की शाम तक यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 73,777 हो गई थी। सबसे ज्यादा 41,702 आवेदन स्नातक प्रवेश परीक्षा यानी यूजीएटी के लिए हुए हैं। पीजी इंट्रेस के लिए 11,406 आवेदन हुए। बीएएलएलबी के लिए 4,875 तो एलएलबी के लिए 8,378 और एलएलएम के लिए 2,129 आवेदन हुए हैं।

बीएड के लिए 2,687, एमएड के लिए 598, एमबीए और एमबीए आरडी के लिए 819 आवेदन हुए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों के लिए 1,182 आवेदन पत्र मिले हैं।