अब नए कलेवर में Realme Narzo, जान लें क्या हैं खूबियां

Technology

Realme Narzo ने नए अवतार में दस्तक दी है। इसमें नया कलर वेरियंट शामिल किया गया है, जो Blue colour variant है और इसकी बिक्री भारत में 30 जून को दोपहर के 12 बजे की जाएगी। चीनी कंपनी ने मई माह में दो कलर में इसे पेश किया था। Realme Narzo 10 क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इस नए कलर वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये भारत में होगी। इस फोन के Green और White कलर वेरियंट पहले से मौजूद हैं।

रियलमी नार्जो Android 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5-inch HD+ (720×1,600 pixels) मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और यह Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा के साथ आता है। इस फोन को पावर देने के लिए octa-core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। कंपनी ने मजबूत बैटरी बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वाट क्विक चार्जर को सपोर्ट करती है।

इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।