एम. एस. बिट्टा का काशी में बड़ा एलान- अब ज्ञानवापी समाधान के बाद ही दर्शन करने आएंगे!

# ## National

(www.Arya Tv .Com) वाराणसी के काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन करने के लिए ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम. एस. बिट्टा पहुंचे थे. इससे पहले भी कई बार एम. एस. बिट्टा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर चुके हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान बिट्टा ने कहा कि भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करना और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना हमेशा से ही सुखद रहा है. उनकी कृपा से यहां पर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

उन्होंने काशी ज्ञानवापी मामले पर भी खुलकर बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया गया. ठीक उसी प्रकार से मथुरा और काशी के समस्या का भी समाधान होना चाहिए.

बिट्टा ने व्यास तहखाने में की पूजा 
काशी ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में भी निर्धारित स्थल से एम.एस. बिट्टा ने दर्शन किया. दर्शन पूजन के बाद बाहर निकले बिट्टा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसके अलावा कुछ लोगों ने बताया कि हिंदू धर्म से जुड़े हुए अंदर ऐसे परिसर हैं जहां कई मान्यताएं हैं और वहां पर कुछ शिवलिंग भी  हैं. ऐसे में निश्चित ही न्यायालय के दिशा निर्देश पर काशी ज्ञानवापी और मथुरा के भी समस्या का समाधान होना चाहिए. परिसर को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए और मेरा भी संकल्प है कि अब हम तभी दर्शन करने आएंगे जब काशी ज्ञानवापी के इस परिसर के समस्या का समाधान होगा और मंदिर बनेगा.पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
एम.एस. बिट्टा ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में हिंदू मुसलमान को आपस में लड़वाकर देश की अखंडता को तोड़ना चाहता है, जिसमें वह कभी भी सफल नहीं होगा. यह देश वर्षो से हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बुद्ध, पारसी व अन्य धर्म का रहा है और हमेशा से रहेगा. पाकिस्तान के नापाक हरकतों का भारत ने हमेशा से ही मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी दिया जाएगा.