फिर पेड़ पर लटकी मिली बेटियां :संभल, बहराइच ,बदायूं। ……..अब लखीमपुर !!

# ## UP

(www.arya-tv.com)  उप्र के लखीमपुर पुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है ! जहाँ दो नाबालिग सगी बहनो के शव गन्ने के खेत के पास पेड़ पर लटके मिले !

इस खबर आने के बाद लखनऊ से लेकर लखीमपुर पुर तक हड़कंप मच गया है ! शव पेड़ से लटके मिलने के बाद उनकी मां ने तीन युवको  पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला ने कहा- तीन लड़के आए और उसकी दोनों बेटियों को घसीट कर ले गए और फिर  उनकी लाश पेड़ से लटकी पाई गई !

पुलिस ने देर रात इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है। इन चारों से पूछताछ जारी है। इन चारों पर लखीमपुर खीरी के निघासन थाने के एक गांव में पन्द्रह और सत्रह साल की दो नाबालिग बहनों का रेप और मर्डर का आरोप है।

इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। एसपी संजीव सुमन और एएसपी अरुण कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।वही लखनऊ में  यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इस पर राजनीती भी चालू  हो गई है अखिलेश यादव और प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर के योगी सरकार पर निशाना साधा