मोहित चौहान के इवेंट पर बवाल:बॉलीवुड सिंगर के कार्यक्रम की केंद्रीय मंत्री से शिकायत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रायपुर AIIMS के कॉलेज में हुआ इवेंट अब विवादों के घेरे में है। आयोजकों पर इल्जाम है कि वो रात के 1 बजे तक तेज आवाज में DJ का शोर मचाते रहे, हुल्लड़ होता रहा। न आयोजकों ने अपनी जिम्मेदारी समझी न पुलिस ने कार्यक्रम को आधी रात रुकवाया। अस्पताल और आस-पास रहने वाले लोग इस शोर से परेशान होते रहे। तीन दिनों के कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान भी परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। लोगों ने देर रात कार्यक्रम की वजह से हो रहे शोर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अब इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की गई है।

दरअसल ओरियाना 2022 नाम का कार्यक्रम AIIMS में किया गया। ये हर साल यहां के कॉलेज में होने वाला कल्चरल इवेंट होता है। इसे जुनियर डॉक्टर्स ही ऑर्गनाइज करते हैं। कार्यक्रम के तहत दिनभर क्रिएटिव प्रतियोगिताएं होती हैं। इसके बाद शाम को फैशन शो, कॉमेडी, सिंगिंग नाइट और रॉक बैंड की परफॉर्मेंस। अब विवाद इस बात का है कि आयोजन की आड़ में नियमों की धज्जियां उड़ाकर देर रात तक तेज म्यूजिक का शोर होता रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी मगर कोई मदद नहीं मिली।

अब केंद्रीय मंत्री से शिकायत
इस पूरे मामले में नागरिक संघर्ष समिति की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को शिकायत भेजी गई है। इस शिकायत में ओरियाना कार्यक्रम में रात 1 बजे तक साइलेंट जोन एम्स अस्पताल के पास ध्वनि प्रदुषण करने की बात कही गई है। ये भी मांग की गई है कि ऐसे आयोजन को अनुमति देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।नागरिक संघर्ष समिति के विश्वजीत मित्रा ने बताया कि एम्स ध्वनि प्रदुषण रेगुलेशन एंड कण्ट्रोल रूल 2000 के तहत साइलेंस जोन में आता है, जहंा पर रात 10 बजे के बाद ध्वनि का स्तर 40 डेसीबल से अधिक नहीं हाेना चाहिए 500 मीटर दूरी से बनाया गए एक वीडियो से प्रमाणित होता है कि वहां साउंड का लेवल 120 डेसीबल सेे अधिक था।

FIR की मांग
केंद्रीय मंत्री से शिकायत में कहा गया है – महोदय, एम्स प्रबंंधन का कार्य मनोरंजन कराना नहीं है, वाे भी जनता के पैसे से। एम्स रायपुर में स्वस्थ लाभ ले रहे मरीजांे की शांति से साथ लगातार तीन दिन किया गया यह एक एेसा कृत्य है जिसके लिए निलंबन उचित सजा नहीं है। ध्वनि प्रदूषण से आस-पास के रहवासियाें, बुजुर्गो, बच्चो काे तकलीफ हुई सो अलग है। प्रशासनिक अधिकारी जिसने यह कार्यक्रम कराने की अनुमती दी थी उसे तत्काल बर्खास्त करें। अन्य लोगों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 तथा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत FIR की कार्रवाई करें।

हजारों लोगों की जुटी थी भीड़
AIIMS के कार्यक्रम ओरियाना मंे दो हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी। बड़े से एरिया में हाइ लेवल साउंड सिस्टम लगाया गया वैसा ही जैसे बड़े-बड़े कॉन्सर्ट्स में होता है। इसी के बीच सिंगर मोहित चौहान ने साड्डा हक नादां परिंदे जैसे अपने फेमस गाने गाए, कार्यक्रम में माैजूद लोगांे के लिए ये अनुभव सुरीला रहा मगर अस्पताल और आस-पास के रहवासी देर रात तक शोर झेलते रहे। अब कार्रवाई की मांग की गई है।