आगरा में बवाल के बाद युवती का तड़के हुआ पोस्टमार्टम, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) युवती की मौत के बाद शाहगंज के चिल्लीपाड़ा में पथराव और फायरिंग हुई थी। इसके बाद मामला गरमा गया। तड़के चार बजे युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों में से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

शाहगंज के चिल्लीपाड़ा में 25 वर्षीय वर्षा की शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। युवती का भाई दुष्यंत मौके पर पहुंचा था। उसका आरोप था कि फईम नाम के युवक ने उसकी बहन को सवा वर्ष पहले जाल में फंसाकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद वह उसका उत्पीड़न कर रहा था। रात में मौके पर पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से मोहल्ले के लोग भिड़ गए।

पथराव और फायरिंग भी की गई। देर रात शाहगंज थाने में बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए। भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधायक रामप्रताप सिंह चौहान भी वहां पहुंचे। अधिकारियों से वार्ता के बाद युवती के भाई की तहरीर पर देर रात फईम, उसके पिता कयूम, फईम की मां, भाई नईम और उसकी बहन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

रातभर अधिकारी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाके में मूवमेंट करते रहे। तड़के चार बजे युवती का पोस्टमार्टम करा दिया गया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

दो मुकदमे और लिखे जा सकते हैं

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि दुकानों में तोड़फोड़ और मोहल्ले में पथराव करने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनके आधार पर आरोपितों को चिह्नित किया जाएगा।