भारतीयों की नाराजगी के बाद यूक्रेन ने डिलीट किया ट्वीट, हमले से उठे गुब्बार पर लगाई थी काली की तस्वीर

International

(www.arya-tv.com) रूस ने शनिवार को दावा किया था कि यूक्रेन ने क्रीमिया में उनके 10 तेल के टैंकरों पर ड्रोन से हमला किया। इसके बाद खुद यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस हमले की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिस पर रूस से ज्यादा भारतीयों ने कड़ी आपत्ति जताई।

इसकी वजह ये थी कि मिनिस्ट्री ने जो तस्वीर ट्वीट की थी। उसमें यूक्रेनी हमले से उठे धूएं के गुब्बार पर हिंदू देवी काली की तस्वीर लगी थी। यूक्रेनी मिनिस्ट्री ने फोटो शेयर कर उस पर वर्क ऑफ आर्ट लिखा था।

यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जो फोटो ट्वीट की थी उसमें काली को हॉलीवुड ऐक्ट्रैस मर्लिन मुनरो की तरह स्कर्ट पहने दिखाया था। जो हमले से उठे धूएं से बनी थी। इस पर एक यूजर ने लिखा, यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के हैंडल ने जिस तरह से मां काली का अपमान किया है, मैं ये देखकर हैरान हूं। मैं मांग करता हूं कि इसे तुरंत डिलीट किया जाए और माफी मांगी जाए।

काफी सारे लोगों के आपत्ति जताने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। हालांकि, उसके बावजूद लोगों ने स्क्रीनशॉट्स शेयर कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में दखल देने की मांग की।

यूक्रेन के हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। रूसी अधिकारियों ने बताया था कि आग 11 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैल गई थी। जिस पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। रूस के टैंकरों पर हमला यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई थी। दरअसल शुक्रवार को रूस ने एक के बाद एक 26 मिसालइलों से यूक्रेन पर हमला किया था, जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।