अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने जड़ा टी-20 विश्व कप 2021 का सबसे लंबा सिक्स

Uncategorized

(www.arya-tv.com) टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज में ग्रुप-2 के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 130 रनों से रौंदा। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

इसके बाद मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने मिलकर 9 विकेट चटकाए और टीम की जीत पर मुहर लगा दी। टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने अफगानिस्तान को तूफानी शुरुआत दी और महज 30 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जजई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे लंबा सिक्स भी जड़ा और गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजा।

दरअसल, अफगानिस्तान की पारी का पांचवां ओवर ब्रेडली व्हील फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर मौजूद थे हजरतुल्लाह जजई। व्हील ने ओवर की पहली ही गेंद जजई की फेवरेट जोन में फेंकी और अफगानिस्तान के ओपनर ने इसको स्टेडियम पार पहुंचा दिया।

हजरतुल्लाह ने 101 मीटर लंबा छक्का जड़ा और जो इस वर्ल्ड कप का अबतक का सबसे लंबा छक्का भी है। जजई ने अपनी पारी के दौरान 146.67 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया, जबकि गुरबाज ने 37 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम महज 60 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ने पांच और राशिद खान ने चार विकेट अपने नाम किए और टीम ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। रनों के लिहाज से यह अफगानिस्तान की अबतक की सबसे बड़ी जीत है।

वहीं, टी-20 विश्व कप में यह रनों के मामले में किसी भी टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा टी20 विश्व कप में किसी भी टीम का यह पांचवां न्यूनतम स्कोर है।