ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए लिंक को कैसे करें डाउनलोड

Education

(www.arya-tv.com) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने CISF ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 ( CISF Tradesman Constable recruitment examination 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल cisfrectt.in पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्ड नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए स्टेप्स को फाॅलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

 ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लि उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, उस टैब पर क्लिक करें, जिसमे “लॉगिन” लिखा हो। इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन में डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद CISF ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

बता दें कि CISF ट्रेड्समैन कांस्टेबल लिखित परीक्षा 21 मार्च को देश भर के 37 स्कूलों, कॉलेजों में आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी। परीक्षा में लगभग 19000 उम्मीदवारों को CIST ट्रेड्समैन 2019 लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए चुना गया है। वहीं परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी किया गया है। इसके तहत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के भीतर मास्क और ग्लव्स पहनना होगा। वहीं उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। CISF ट्रेडसमैन लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, सोशल साइंस, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, सहित अन्य विषयों से जुड़े 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे होगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।