अडाणी पोर्ट्स के शेयर में आई तेजी, शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद

Business

(www.arya-tv.com) आज यानी गुरुवार (17 अगस्त) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 65,151 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही, ये 19,365 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। हालांकि एनर्जी, FMCG, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा जबकि IT, फार्मा, PSE शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्सलाल निशान में बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में आज 4.43% की तेजी देखने को मिली है।

अडाणी पावर के शेयर में 3% का उछाल नजर आ रहा है, जब GQG पार्टनर्स ने अडाणी पावर शेयरों में $1.1 बिलियन यानी करीब 8,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है। एक्सचेंज के मुताबिक, GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 15.2 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 3.94% हिस्सेदारी दो बल्क डील के जरिए खरीदीं। ये हिस्सेदारी 279.15 रुपण् के भाव पर खरीदी गई। अडाणी परिवार की ओर से ये हिस्सेदारी बेची गई है।

प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 18 अगस्त को ओपन होगा। इस इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 153.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 30 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इससे पहले कल यानी बुधवार (14 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 65,539 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 30 अंकों की तेजी रही, ये 19,465 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली थी।