लखनऊ में पारिवारिक कलह बनी जान की दुश्मन

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर आत्महत्या के पीछे अपनी सास व पत्नी को जिम्मेदार बताया है। उसकी ढ़ाई महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने इसके पीछे पारिवारिक कलह और ससुराल पक्ष का घर से अलग रहने का दबाव बताया है।

कैंट पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गाजीपुर निवासी मृतक अमित सिंह (32) हुसैनगंज में परिवार के साथ रहता था। पिता विनोद सिंह के मुताबिक अमित गुरुवार शाम करीब चार बजे अपने भाई के साथ घर से आफिस के लिए निकला था। वह एक मीडिया हाउस में काम करता था।

सदर बाजार के पास भाई को एक जरूरी काम बताकर उतार दिया और बाइक लेकर मजार सदर बाजार पुल की तरफ चला गया। मौके पर मौजूद लोग का कहना है कि अमित कुछ देर खड़ा मोबाइल में कुछ करता रहा। उसके बाद ट्रैन आते ही उसके आगे कूद गया। कैंट पुलिस ने परिचय पत्र के आधार पर फोन पर दुर्घटना की सूचना दी थी।

फेसबुक पोस्ट कर पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार

पुलिस के मुताबिक अमित सिंह ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था कि मेरी पत्नी अनु और सास किरण ने मरने के लिए मजबूर कर दिया। अमित की एक मई को शादी हुई थी। अमित के पिता की तहरीर पर पत्नी व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्य व जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।