विजय हरि ट्रस्ट द्वारा निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए बैठक हुई सम्पन्न 

Lucknow

उदयगंज स्थित डायमन्ड टावर में विजय हरि ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा बैठक की गयी इस बैठक का उद्देश्य गरीबों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है ।इस बैठक के माध्यम से निर्णय लिया गया कि 19 फरवरी 2024 से विजय हरि ट्रस्ट द्वारा संचालित केशव इंस्टीट्यूट मानसरोवर सेक्टर ओ न्यू गुडौरा, खान मार्केट में 45 दिन तक प्रतिदिन 2 घंटे कंप्यूटर प्रशिक्षण कराया जायेगा।

बैठक के दौरान विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर काजी सज्जाद अहमद ने कहा कि आप दांतों से संबंधित किसी भी प्रकार का निशुल्क परामर्श इस नंबर 9616100005 पर ले सकते हैं ।

इसी क्रम में ट्रस्टी विजय देवी, तथा मुख्य अतिथि के रूप में अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी तथा विशिष्ठ अतिथि मो० शकील को माला पहनाकर स्वागत किया गया । साथ में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य सबा परवीन, नैना जयसवाल, प्रिंस जयसवाल, अंजलि जयसवाल, सुजीत जयसवाल, डॉक्टर सज्जाद, काजी अहमद, प्रभात तिवारी, शशांक त्रिपाठी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, नितिन साहू, खुशबू गुप्ता, नीतू सैनी, नितिन राठौर, नितिन श्रीवास्तव, मोहन चंद्र जोशी, शकीला बानो, अंकित रावत, अशोक कुमार, राजू कुमार, सुनन्दा साहू व राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।