झारखंड की एक किशोरी को बहला फुसलाकर पीलीभीत में कर दिया सौदा, मां ने दर्ज कराया मुकदमा

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) झारखंड से एक किशोरी को बहला फुसलाकर पीलीभीत लाने के बाद बेच दिया गया। जिस ग्रामीण ने उसे खरीदा, वह किशोरी को पत्नी बनाकर रहने लगा। उधर, किशोरी की मां ने झारखंड में मुकदमा दर्ज कराया। वहां की पुलिस सुराग लगाते हुए जहानाबाद थाने पहुंची। थाना पुलिस के सहयोग से छापा मारकर किशोरी को बरामद कर लिया गया। किशोरी को बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। झारखंड पुलिस किशोरी व दोनों आरोपितों को लेकर वापस लौट गई है।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी राजेंद्र कश्यप पिछले महीने झारखंड के जिला कोडरमा अंतर्गत जयनगर थाना क्षेत्र के गांव से एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले आया। यहां लाने के बाद उसने किशोरी को इसी थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी जशोदा देवी को 46 हजार 500 रुपये में बेच दिया जशोदा को अपने भाई गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाग निवासी रामकुमार की शादी कराने के लिए लड़की की जरूरत थी। राजेंद्र ने रकम लेने के बाद किशोरी को जशोदा को सौंप दियाजशोदा न किशोरी की शादी अपने भाई से करा दी।रामकुमार ने उसे अपनी पत्नी के तौर पर घर में रख लिया।

बताते हैं कि राजेंद्र इसी तरह से दूसरे राज्यों से किशोरियों को फुसलाकर भगा लाने और फिर उनका सौदा करने का काम पहले भी करता रहा है। उधर, किशोरी की मां ने झारखंड के जयनगर थाने में बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। तब झारखंड की पुलिस हरकत में आई। रविवार को झारखंड की पुलिस जहानाबाद थाने पहुंची और प्रभारी निरीक्षक को पूरी घटना से अवगत कराया।

इसके बाद थाना पुलिस व झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने कल्यानपुर में छापा मारकर पहले राजेंद्र को दबोचा और फिर खाग गांव पहुंचकर रामकुमार को पकड़ लिया। उसके घर से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। जहानाबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कटियार का कहना है कि किशोरी को बेचा नहीं गया था बल्कि झारखंड से बहला फुसलाकर यहां लाने के बाद रामकुमार से उसकी शादी कराई गई थी। किशोरी तथा दोनों आरोपितों को साथ लेकर झारखंड की पुलिस वापस लौट गई है।