दो मासूम से दुष्कर्म से शर्मसार हुआ लखनऊ ; मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम बच्चियों को दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। रविवार रात घर के बाहर खेल रही बच्ची को एक युवक ने बुरी नियत से उठा लिया और एकांत में ले जाकर शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी। बच्ची के रोने पर क्षेत्रीय लोगों के एकत्र होने पर आरोपी युवक भाग निकला। इसी बीच सामने आया दो दिन पहले (शुक्रवार) को भी यहां से कुछ ही दूर पहले एक छह साल बच्ची के साथ टाफी दिलाने के नाम पर एक युवक ने गंदा काम किया था। इन घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह दोनों मामले थाना साआदतगंज थाना क्षेत्र की अंबरगंज चौकी और समराही चौकी क्षेत्र के हैं।

10 माह की बच्ची के रोने की आवज सुन क्षेत्रीय लोग जुटे, आरोपी भागा
गुलाबनगर खन्ना की तकिया निवासी एक परिवार की बच्ची रविवार रात कमरे में खेलते-खेलते बाहर निकल गई। इसीबीच उसे एक युवक उठा ले गया। परिजन उसको खोज ही रहे थे कि तभी इलाके में एक बच्ची के चीखने-पुकारने का हल्ला मच गया। लोग घर के पास एक सुनसान स्थान की तरफ पहुंचे देखा तो एक युवक बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। भीड़ को देख संदिग्ध युवक भाग निकला। परिजन बच्ची को लेकर थाने गए। जहां से बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण के बाद घर वालों के सौंप दिया गया

 छह साल की बच्ची बनी निशाना
सआदतगंज थाना क्षेत्र के ही बीबीगंज इलाके में 12 नवंबर को भी एक छह साल की बच्ची को एक युवक ने टाफी दिलाने बहाने एकांत में ले जाकर गलत हरकतें की थी। परिजनों ने थाने में शारीरिक छेड़छाड़ की तहरीर दी है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले दिहाड़ी मजदूर
सआदतगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक छह साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत करने वाले सचिन और दस माह की बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करने वाले शमशाद नाम के संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।