साउथ के बिजनेसमैन के साथ सीक्रेट रिलेशन में हैं जैकलीन फर्नांडिस, ये सेलेब्स भी अपने रिलेशन पर डाले हुए हैं पर्दा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ समय से मुंबई में एक घर की तलाश में थीं जो अब जाकर पूरी हो गई है। इसी बीच सूत्रों से खबरें मिल रही हैं कि एक्ट्रेस इस नए घर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ शिफ्ट होने वाली हैं जो साउथ के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। घर का इंटीरियर के लिए कपल ने फ्रांस का एक इंटीरियर डिजाइनर हायर किया है जो जैकलीन के कहने पर घर डिजाइन कर रहा है। एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ यहां रहने आने वाली हैं, हालांकि ये शख्स कौन है ये बात अब भी राज बनी हुई है। जैकलीन के अलावा भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपनी निजी जिंदगी और अफेयर को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं वो सेलेब्स कौन से हैं-

कटरीना कैफ- विक्की कौशल

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ का नाम पिछले कुछ समय से एक्टर विक्की कौशल से जुड़ रहा है। हाल ही में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों के रिलेशन को कन्फर्म करते हुए कहा था कि दोनों वाकई रिलेशन में हैं। हालांकि कटरीना और विक्की दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है। विक्की का अक्सर कटरीना के घर जाना और दोनों का एक साथ हर पार्टी में पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि दोनों महज दोस्त नहीं हैं। देखना ये है कि आखिर दोनों कब तक अपने रिश्ते को राज रखते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी

इंदु की जवानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं। खबरें हैं कि दोनों के रिश्ते में परिवार वालों की भी मुहर लग चुकी है, जिसके चलते कियारा को एक्टर के पैरेंट्स के साथ डिनर करते देखा गया है। न्यू ईयर के मौके पर भी कियारा और सिद्धार्थ साथ अफ्रीका और मालदीव्स गए थे। बी-टाउन की कई पार्टीज में भी दोनों साथ स्पॉट होते आए हैं।

श्रद्धा कपूर- रोहन श्रेष्ठा

ये बात कम ही लोग जानते हैं कि छिछोरे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कई सालों से सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने रिश्ते को हमेशा से ही सीक्रेट रखती आई हैं, हालांकि ये छिप नहीं सका। हाल ही में ये भी खबरे आ रही हैं कि श्रद्धा जल्द ही अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन से शादी कर सकती हैं। वरुण धवन की शादी की तस्वीरों में रोहन ने उन्हें कमेंट करके बधाई दी थी जिसके जवाब में वरुण ने कहा था कि मैं आशा करता हूं कि अब तुम भी शादी के लिए तैयार हो।

आथिया शेट्टी- के एल राहुल

हीरो, मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं आथिया शेट्टी और केएल राहुल को अक्सर साथ स्पॉट किया जा रहा है। खबरें हैं कि दोनों पिछले कई महीनों से रिलेशन में हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कई बार तो दोनों साथ वैकेशन मनाते भी स्पॉट किए जा चुके हैं। इन सब के बावजूद राहुल और आथिया ने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है।