Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम – Arya TV
Tuesday, October 28, 2025

एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम

Education

(www.arya-tv.com) गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprastha University) आईपीयू ने एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल परीक्षा (MBBS First professional programme exam) की तारीखें जारी कर दी हैं। इसके अनुसार आईपीयू एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल ईयर परीक्षा की परीक्षा और रीअपीरिंयग अभ्यर्थियों के लिए थ्योरी एग्जाम 23 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं 2 मार्च 2021 तक चलेगी। यह परीक्षा 11 से 2 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, विश्वविद्यालय ने अभी तक थ्योरी परीक्षा केंद्रों की घोषणा नहीं की है।

आईपी यूनिवर्सिटी के अनुसार 23 फरवरी को एनॉटामी 1, 24 फरवरी एनॉटामी, 26 फरवरी को बॉयोकेमिस्ट्री 1, 27 फरवरी को बॉयोकेमिस्ट्री पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। वहीं 1 मार्च को साइकोलॉजी परीक्षा का पेपर होगा। यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस प्रोफेशनल की थ्योरी परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 मार्च, 2021 से शुरू होंगी और 9 मार्च, 2021 को समाप्त होंगी। एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की प्रोफेशनल परीक्षाएं परीक्षाएं संबंधित संस्थानों में आयोजित की जाएंगी।