(AryaTv-Lucknow) Shivam
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नए तरीके से ड्रग्स तस्करी करने वालो को दबोचा है. कोई सोच भी नही सकता है कि ऐसे भी करता है ड्रग्स सप्लाई.
भारत-पाक सीमा उर भौंसा गाड़ी और साईकिल के पुर्जो में छिपाकार करते है ड्रग्स तस्करी पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के बीच होने वाली तस्करी जाँच में वो किसान सबसे बड़ी चुनौती बन गए है हर एक दूसरे दिन भारत-पाक सीमा पर नये –नाये तरीके से ड्रग्स सप्लाई करने के मामले सामने आ रहें है. बीएसएफ ने एस उर तीन पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की है ड्रग स्मागलिंग इन पंजाब नाम की रिपोर्ट तैयार की है.
बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा है “पंजाब में 43 जगहें एसी है जहाँ बड़ा नही है इनमें से ज्यादातर जगहों पर नदी गुजरती है या पानी का भराव हो जाता है. महनिदेश्क ने बताया की 10.25 किलोमीटर का इलाका ऐसा है जहाँ कोई रोक नहीं है जंगली झड़ियाँ भी है.
किसानो ने तस्करी करने के ऐसे-ऐसे तरीके निकाल रहे है या ऐसे तरीके अपना रहे है की कोई सोच नही सकता है अगल तरीके से ड्रग्स तस्करी करने वालो को बीएसएफ ने दबोचा है.
बीएसएफ के जवानो ने बताया की भैसा गाड़ी के कलपुजो में हमें ड्रग्स मिले है इन लोगो को कोऊ भी नई चीज मिलती है तो वो उसमें ड्रग्स छिपा लेते है.और उसे बाजारों सप्लाई करते है|