दो बच्चों की मां ने ऐसा काम किया कि सब दंग रहे गये !

UP

(www.arya-tv.com)इटियाथोक (गोंडा) । कहते हैं, प्यार अंधा होता है। प्यार की दीवानगी ऐसी, कि एक मां को अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के आंसू भी रोक ना सके, और 6 वर्षीय बड़े बेटे को रोता-बिलखता छोड़ एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई। खबर है,जाते-जाते महिला ने घर के सारे आभूषण भी ले गई। पीड़ित परिजनों ने प्रेमी युवक के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है।

मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के शिवपुरिया गांव का है, जहां एक शादीशुदा महिला को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा, कि अपने छोटे-छोटे दो बच्चों का भी ख्याल नहीं आया। और 6 वर्षीय बड़े बेटे को रोता छोड़कर 4 वर्षीय बेटे को लेकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई।परिजनों ने बताया, कि महिला घर से बीते शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गांव पूरे सिधारी तेलियन पुरवा निवासी अजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र के साथ फरार हुई है। पीड़ित श्वसुर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।परिजनों के मुताबिक विवाहिता का प्रेमी मायके के घर के बगल में ही रहता था। महिला जब भी अपने मायके आती तो दोनों की मुलाकात होती थी। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिर में इस प्रेम कहानी ने यू-टर्न ले लिया।