- जॉन्सन्स ने मांओं को ठीक से ख्याल रखने का यकीन दिलाया
(www.arya-tv.com)भारत के नं बेबीकेयर ब्रांड जॉन्सन्स ने आज एक नया डिजिटल वीडियो लॉन्च किया। अनिश्चितताओं भरे इस समय में इस वीडियो में मातृत्व की खुशियों व इसके सफर को रेखांकित किया गया है। जॉन्सन्स® के श्यू आर डूइंग ओकेए मॉमश्में मदर्स डे के अवसर पर देश भर की मांओं को यह यकीन दिलाया गया है कि वो अपने बच्चे व अपने परिवार की देखभाल सर्वोत्तम ढंग से कर रही हैं। वीडियो में मांओं और उनके बच्चों के मधुर संबंधों को दिखलाया गया है।
इस वीडियो को यूट्यूब के बेस्ट फॉर बेबी चैनल और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया गया नये वीडियो के बारे में बताते हुएएजॉन्सन एंड जॉन्सन कंज्यूमर डिविजनए भारत के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंगए मनोज गाडगिल ने बतायाएश्श्जॉन्सन्स पीढि़यों से मांओं का गौरवशाली साथी रहा है और यह समझता है कि मौजूदा परिस्थितियों मेंएवो अपने बच्चों की सर्वोत्तम देखभाल को लेकर चिंता व संशय में हो सकती हैं। मदर्स डे के अवसर परएहम इस वीडियो के जरिए हर जगह की मांओं का हौसला बढ़ा रहे हैं और उनके बच्चे के साथ उनके स्नेहमयी रिश्ते को उजागर कर रहे हैं। हम विश्वास के साथ उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो अपने बच्चों व परिवार का ठीक तरह से ख्याल रख रही हैं।