मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर आर्य मीडिया नेटर्वक ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

# ## National UP
  • मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर आर्य मीडिया नेटर्वक ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

(www.arya-tv.comm)आर्य मीडिया समूह के ग्रुप संपादक सशक्त सिंह व पूरी आर्य मीडिया नेटवर्क टीम ने उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी जी के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे ​पिता को कोटी—कोटी नमन जिन्होंने योगी जैसे प्रखर पुत्र को देश की सेवा के ​लिए अच्छे संस्कार दिये। पूरे देश को श्री आनन्द सिंह पर गर्व है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेंं इसी मनोकामना के साथ आर्य मीडिया नेटवर्क इस दुख:की घड़ी में श्री योगी के साथ खड़ा है। श्री सिंह ने कहा कि माता—पिता का कोई भी इस संसार मेें स्थान नहीं ले सकता और न ही कोई उनकी कमी को पूरा कर सकता है। योगी श्री बहुत भाग्यशाली रहे हैं जिनको इस आयु में अपने माता—पिता का आशिर्वाद प्राप्त है और पिता के न रहने पर भी सदैव उनका आशिर्वाद श्री योगी जी के साथ ही रहेगा।