(www.arya-tv.com) आज सरोजनी नगर दक्षिण दो के अंतर्गत विद्यावती तृतीय वार्ड में सनातन एकता मंच द्वारा आयोजित प्रथम गोष्ठी में सम्मानित पंडित बृजेश कुमार मिश्रा भाजपा में मंडलकार्यकारिणी जुझारू कार्यकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा का सनातन एकता मंच की कमेटी द्वारा और पूर्व विधायक कैंट सुरेश तिवारी के द्वारा श्री रामचरितमानस देकर और अंग वस्त्र पहनाकर साथ में अन्य सभी ब्राह्मणों का भी सम्मान किया गया। ब्राह्मणों ने शंखनाद कर सनातन एकता मंच को और उनकी कमेटी को आशीर्वाद प्रदान किया। इसी क्रम में बता दे इससे पूर्व पिछले वर्ष वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा और उनकी कमेटी द्वारा भी बृजेश कुमार को सम्मानित किया गया थ। पंडित बृजेश कुमार मिश्रा एक ईमानदार पत्रकार और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं।
