अलर्ट: यूपी राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी

## Lucknow UP

लखनऊ। यूपी राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मिली है। एक चिट्ठी के जरिए कहा गया है कि 10 दिन के अंदर राजभवन को खाली कर दो। इस चिट्ठी के बाद दहशत फैल गई है। सुरक्षा व्यवस्था को और चौकन्ना कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा पत्र टीएसपीसी, झारखण्ड की ओर से भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है। विभाग के मुताबिक, पत्र में लिखा गया है कि ‘दस दिनों के अंदर अगर राज्यपाल, राजभवन छोड़कर नहीं गए तो राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा।

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने धमकी भरे पत्र को गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये प्रेषित कर दिया हैं। जिसके बाद गृह विभाग ने भी इसे गंभीरता से लिया और DGP, DG इंटेलिजेंस तथा ADG सिक्योरिटी को जांच के आदेश दिए। बुधवार तक इसकी जांच रिपोर्ट जमा करानी है। फिलहा, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।