बिजली कनेक्शन ना होने बावजूद भेजा 9 हजार रूपये का बिल

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com)  बिजली विभाग ने कनेक्शन नहीं दिया और बिल मद में नौ हजार रुपये वसूली के लिए भेज दिया। बिल मिलने के बाद ग्रामीण परेशान है। मामला संतकबीर नगर जिले का है। संतकबीर नगर जिले के सहजनवां ब्लाक के रावतपार निवासी इंद्रावती पत्नी श्रीकिशुन के घर बिजली का कनेशन नहीं है लेकिन विभाग ने बिल भेज दिया। श्री किशुन अब समाधान के लिए अफसरों के चक्कर काट रही हैं।

आवेदन किये हो गये ढाई वर्ष

पीडि़ता का आरोप है कि पति श्रीकिशुन लगभग ढाई वर्ष पहले घर में बिजली का कनेक्शन के लिए आवेदन किए थे तथा साथ में विभाग ने कुछ धनराशि भी जमा कराया था। पैसा जमा करने के कुछ ही दिन बाद श्रीकिशुन की मृत्यु हो गई। तब से विभाग के लोगों की तरफ से न कोई सूचना दी गई और न ही घर में बिजली का कनेक्शन ही जोड़ा गया। इसके बावजूद नवबर, 2019 में लगभग 83 सौ रुपया का बिल विभाग ने भेज दिया। इसके बाद एक बिल और दिसंबर में भेजा गया। कुल मिलाकर लगभग नौ हजार रुपये का बिल बकाया दिखाया गया है।

बिजली विभाग के अधिकारी सुन नही रहे शिकायत

बिल मिलने के बाद समस्या के समाधान को लेकर इंद्रावती बिजली विभाग के अफसरों का चक्कर लगा रही है। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी कुछ सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। जेई दीपक गुप्ता ने कहा कि मामले को जांचकर निस्तारण किया जाएगा। बिना कनेक्शन के बिल नहीं भेजना चाहिए।