कैंट बोर्ड ऑफिस में CBI की रेड प्रकरण:सेनेटरी सुपरवाइजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ कैंट बोर्ड दफ्तर में सीबीआई ने रात 2 छापा मारा। कई कर्मचारियों से टीम ने बंद कमरे में पूछताछ की। एक अधिकारी को मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया है। टीम के अधिकारी गोपनीय ढंग से जांच कर रहे हैं। मामले में कैंट बोर्ड के अधिकारी भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

CBI की 15 सदस्यीय टीम रेड के लिए पहुंची

15 सदस्य टीम ने सोमवार देर रात कैंट बोर्ड का दफ्तर खंगाला। सुपरवाइजर संजय को सीबीआई की टीम ने हिरासत में ले लिया। कैंट बोर्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर छापेमारी हुई। बताया गया है कि वही कैंट बोर्ड के CEO ज्योति कुमार समेत कई अफसर के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची।

संजय से पूछताछ में मिली अहम जानकारी
CBI की टीम ने सेनेटरी सुपरवाइजर संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद कैंट बोर्ड के अधिकारियों से भी सीबीआई की टीम में संपर्क किया। कैंट बोर्ड के वार्डों में अस्थाई कर्मचारी और सुपरवाइजर की प्रोन्नति होनी है। साथ ही 800 संविदाकर्मियों को मानदेय पर रखा जाएगा। इससे पहले सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहले भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी। सीबीआई की टीम सुपरवाइजर संजय को अपने साथ ले गई ।वही कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची लेकिन वह घर पर भी नहीं मिले।