हत्या के बाद व्यापारी को जलाना चाहते थे आरोपी:तीन पर FIR

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली के फरीदपुर में लखनऊ के कारोबारी अरविंद द्विवेदी की हत्या के बाद आरोपी डीजल डालकर उन्हें जलाना चाहते थे। उनके दोस्त रिटायर्ड एडीएम विनीत श्रीवास्तव और उन लोगों की दोनों कारों पर भी आरोपियों डीजल उड़ेल दिया लेकिन वे लोग भाग निकले।

इस मामले में अरविंद के भाई प्रशांत द्विवेदी ने सेल्समैन बॉबी, जयवीर और सुरक्षा गार्ड वीरपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शहीद बलवंत सिंह पेट्रोल पंप हुई थी घटना

बता दें कि रविवार रात लखनऊ में बसंतकुंज दुबग्गा थाना काकोरी निवासी अरविंद द्विवेदी की फरीदपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे ग्राम केसरपुर स्थित इंडियन ऑयल के शहीद बलवंत सिंह पेट्रोलपंप पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उस समय अरविंद अपने मित्र रिटायर्ड एडीएम इंदिरानगर थाना गाजीपुर निवासी विनीत श्रीवास्वत और ड्राइवर जानकीपुरम निवासी शुभम के साथ मुरादाबाद में एक मित्र से मिलकर घर लौट रहे थे। एक कार में अरविंद और विनीत थे और दूसरी में शुभम थे। शुभम के मुताबिक रविवार रात करीब 9:45 बजे उनकी कार में तेल खत्म हो गया तो वे लोग पेट्रोल पंप पर रुके।

अरविंद ने वहां मौजूद दो सेल्समैन बॉबी और जयवीर से तेल डालने को कहा तो दोनों ने मना कर दिया। उन्होंने शिकायत पुस्तिका मांगी तो दोनों गालीगलौज करने लगे। तभी पेट्रोलपंप का गार्ड वीरपाल एकनाली बंदूक लेकर वहां पहुंच गया।

गार्ड ने गोली नहीं मारी तो जयवीर ने छीनी बंदूक

अरविंद के भाई प्रशांत पुलिस को बताया कि गार्ड वीरपाल ने सेल्समैन बॉबी से झगड़ा का कारण पूछा तो उसने गोली चलाने को कहा। वीरपाल ने गोली नहीं चलाई तो बॉबी ने जयवीर से गोली मारने को कहा।

इस पर जयवीर ने वीरपाल से बंदूक छीनकर अरविंद द्विवेदी पर गोली चला दी। इससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में प्रशांत की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी, गाड़ी जलाने की कोशिश आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने दोनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली है। सुरक्षा गार्ड की तलाश की जा रही है।

कैन में भरा रखा था डीजल

अरविंद के मित्र रिटायर्ड एडीएम विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी हत्या के आरोपी उन लोगों को जिंदा जलाना चाहते थे। उन लोगों ने पेट्रोलपंप पर भरी रखी कैन उठाकर उनके ऊपर और दोनों कारों के ऊपर डीजल उड़ेल दिया।

गोली मारने के बाद अरविंद के ऊपर भी डीजल डाला गया। मगर उनके इरादों को भांपकर वे लोग वहां से भाग निकले और कुछ दूर जाकर पुलिस को सूचना दी। वे लोग अरिवंद को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अरविंद के साले सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में उनकी स्टीम प्लेसमेंट कंपनी है और वह विभिन्न कंपनियों को कर्मचारी उपलब्ध कराते थे। तीन भाइयों में वह सबसे बड़े थे। दूसरे नंबर पर संदीप द्विवेदी और सबसे छोटे प्रशांत द्विवेदी हैं। इसके अलावा परिवार में उनकी मां, पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।