ऑनलाइन मनोरंजन में हिंदी का जलवा, देश में 40 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया हॉटस्टार

Technology

(www.arya-tv.com)  लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग समय काटने के लिए ऑनलाइन मनोरंजन का सहारा ले रहे हैं। इसमें भी लोग ज्यादातर हिंदी में कंटेंट देख रहे हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ ग्रामीण इलाके भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
हॉटस्टार के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर वरुण नारंग ने कहा कि ओटीटी मंचों में वृद्धि की लहर अब छोटे शहरों से आएगी। देश में 40 करोड़ लोगों ने हॉटस्टार डाउनलोड किया है। वहीं, स्टैटिस्टा रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्ययन के मुताबिक, यूपी में सबसे ज्यादा 98% लोग हिंदी कंटेंट देखते हैं।  गौरतलब हो कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है। इस कारण लोग घरों में कैद है। इस दौरान वे सबसे ज्यादा स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, कुछ दिन पहले इसी दौरान एक रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि अधिकतर यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप पर बिजनेस मीटिंग करने के साथ-साथ दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ बातें करने में समय बिता रहे हैं।