TikTok ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2 अरब यूजर्स ने किया डाउनलोड

Technology

(www.arya-tv.com)  वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक ने डाउनलोड के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर के साथ एप स्टोर पर करीब 2 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके अलावा यूजर्स ने लॉकडाउन के दौरान इस एप को सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किया है। आपको बता दें कि भारत में अब टिक-टॉक के यूजर्स की संख्या 61.1 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, इस एप ने फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे दिग्गज सोशल मीडिया एप को पछाड़ दिया है।

टिक-टॉक मोबाइल एप को पिछले साल दिसंबर में करीब 1.5 अरब यूजर्स ने डाउनलोड किया था। वहीं, अब इस एप को बीते पांच महीनों में करीब 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यूजरबेस की बात करें तो चीन में इस एप के 9.1 फीसदी यूजर्स हैं। दूसरी तरफ भारत में इसके 30.3 फीसदी यूजर्स हैं, जो चीन की तुलना में कई ज्यादा हैं।