36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना अर्जेंटीना, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया

# ## Game

(www.arya-tv.com) रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड पर फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। 90 मिनट के शानदार मैच दोनों ही टीनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। तस समस तक दोनों ही टीमें 2—2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3—3 की बराबरी पर आ गया था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मुकाबले का फैसला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4—2 से फीफा वर्ल्ड फाइल जीत लिया।

फाइनल में पहले हाफ में अर्जेंटीना को 2—0 की लीड मिल चुकी थी। मेसी ने पेनल्टी और डी मारिया ने कांउटर अटैक करते हुए गोल दागा। इसके बाद अचानक मैय का पासा पलट गया। 80 मिनट तक अर्जेंटीना पूरी तरह से फ्रांस पर हावी रही।

36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना अर्जेंटीना
अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना है। इससे पहले उसने 1986 में यह खिलाब जीता था। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।

दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप

फ्रांस: (4-1-2-3) ह्युगो लॅारिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कौंडे, राफेल वराने, डायोट उपमाकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे।

अर्जेंटीना: (4-4-2) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजल डी मारिया, लियोनल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।