लुसैल स्टेडियम में दिखे हार-जीत के रंग, अर्जेंटीना के खिलाड़ी जश्न में डूबे तो फ्रांस की टीम रो पड़ी

# Game International

(www.arya-tv.com) फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जीत के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी जश्न में डूबे, तो फ्रांस की टीम उदास थी। एक तरफ जीत की खुशी तो दूसरी तहफ हार के आंसू। फ्रांस के खिलाड़ी हार के बाद ग्राउंड पर ही रो पड़े। किलियन एम्बाप्पे वहीं बैठ गए। एम्बाप्पे को उदास देख फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्टेडियम से उतरे और उनके पास पहुंचे गए और एम्बाप्पे को गले लगा लिया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फाइनल मैच देखने के लिए कतर पहुंचे थे। बाद में भी राष्ट्रपति मैक्रों ड्रेसिंग रूम में टीम से 20 मिनट तक बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपने अच्छा खेला। उधर, अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया। मेसी टेबल पर चढ़ गए और जमकर नाचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किलियन एम्बाप्पे ने मैच में अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 3 गोल किए और फाइनल मैच में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इसके बाद भी एम्बाप्पे हार गए।

बता दें कि अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटिएल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्सले कोमान और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए।