भाजपा पार्टी का संगठन ही तय करेगा पार्षद के प्रत्याशी का टिकट: कौशल किशोर केन्द्रीय मंत्री

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)वर्तमान में नगर निगम में वार्डों के नये परिसीमन के बाद से पार्षद पद के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसमें भाजपा के पार्षद प्रत्याशी बनने के लिए नेता लगे हुए हैं। खासकर सरोजनीनगर विधानसभा की बात करें तो यहां पर मुकाबला जोरदार होगा। जानकारों की मानें तो यहां मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह, सभी सक्रिय नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं से सीधे तौर से जुड़े हुए है। इसी को देखते हुए पार्टी में आपस में नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे पर भारी न हो। इस बात को देखते हुए सांसद कौशल किशोर ने अपने सरोजनीनगर के कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें सांसद द्वारा पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर स्थित को साफ किया गया है और स्पष्ट कर दिया गया कि भाजपा में पार्षद पद प्रत्याशी संगठन द्वारा ही तय किया जायेगा। अर्थात पार्टी ही अपना अंतिम फैसला देगी।

सांसद ने भाजपा के वर्तमान पार्षदों,स्थानीय नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं से जो चुनाव लड़ना चाहते हैं उनसे संगठन के माध्यम से अपना बायोडाटा जमा करने को कहा है। साथ ही जो प्रत्याशी अपना बायोडाटा जमा करेगा उस पर पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद सांसद और विधायक द्वारा आगे की संस्तुति की जोयगी और अंतिम निणर्य पार्टी के संगठन द्वारा किया जायेगा। इसके बाद जिसको भी पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाता है उसको सभी एकजुट होकर चुनाव में जिताने का कार्य करेंगे।