पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 30 तस्कर, 3.5 करोड़ रुपये का सोना लेकर पहुंचे थे शारजाह से लखनऊ

# ## UP

(www.arya-tv.com) सोने की तस्करी के संदेह में हिरासत में लिए गए 30 यात्री मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों की हिरासत से भाग गए. लखनऊ कस्टम की टीम ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह को दबोच लिया था. कस्टम की टीम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 यात्रियों को पकड़ा. पकड़े गए यात्री सोना लेकर शारजाह से लखनऊ फ्लाइट से पहुंचे थे. उनके पास से 3.5 करोड़ का सोना बरामद हुए थे.

तस्कर करोड़ों का सोना लेकर शारजाह से लखनऊ फ्लाइट से पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस सोने की तस्करी के संदेह में उन्हें हिरासत में लिया था, लेकिन सोने की तस्करी के संदिग्ध 30 यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से भाग निकले. पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ और डीआरआई सहित अधिकारी उनकी तलाश कर रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर उन सभी आरोपियों की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है.

लखनऊ हवाई अड्डे पर तस्कर गिरफ्तार 

पिछले साल सीमा शुल्क अधिकारियों ने लखनऊ हवाई अड्डे पर 11.91 लाख रुपये मुल्य के 224 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने बताया था कि शारजा से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को पकड़ लिया गया. यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर उन्हें रोका गय था. उसके सामान की स्कैनिंग के दौरान, एक 24 कैरेट सोने की चेन और पांच चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए थे. ब्रेसलेट तोड़ने पर सोने के 40 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए गए. इनका कुल वजन सोना 224 ग्राम था, जिसकी कीमत 11.91 लाख रुपये थी.

ऐसा ही एक और मामला लखनऊ हवाई अड्डे पर देखा गया था. जब जब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर 291 ग्राम सोना छिपा रखा था, जिसकी कीमत करीब 15 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है.