(www.arya-tv.com) आज 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलने के मकसद से मनाया जाता है। ये लिवर से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी है। सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो जान का जोखिम भी बन सकता है। इस बीमारी में 5 तरह के संक्रमण होते हैं। इसमें ‘ए, बी, सी, डी और ई’ शामिल हैं। कई कारणों की वजह से ये बीमारी होती है। किन क्या आप जानते हैं कि इस बीमारी से मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन भी पीड़ित हैं।
जी हां इसका खुलासा अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। दरअसल इंटव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्हें हेपेटाइटिस बी है। उनका लगभग 75 प्रतिशत लिवर खराब है। वे केवल 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जी रहे हैं। अमिताभ की इस बीमारी की वजह 1983 में आई फिल्म कुली की शूटिंग का सीन है। इस फील्म के एक फाइट सीन में अमिताभ बुरे तरीके से घायल हो गए थे। एक्सीडेंट के कारण अंदरूनी ब्लीडिंग के चलते उनके शरीर में खून की कमी हो गई थी।
ऐसे में उन्हें ब्लड चढ़ाने के लिए लगभग 200 डोनर्स से ब्लड इकट्ठा किया। करीब 60 बोतल ब्लड इकट्ठा किया गया। इस दौरान हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून भी चढ़ा दिया गया था ।इस लापरवाही का खामियाजा बिग बी आज भी भुगत रहे हैं।वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे। अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें इस बात का 18 साल बाद पता चला कि हेपेटाइटिस-बी का उनके लिवर पर किस हद तक बुरा असर पड़ा है।
रूटीन चेकअप की रिपोर्ट में उन्हें पता चला की उनका लिवर कितनी बुरे तरीके से संक्रमित हो गया हैं। उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया है। हालांकि की वे कहते हैं कि शरीर में अगर कोई लक्षण दिखाई दें तो समय रहते चेकअप जरूर कराएं। वरना आप समय से नहीं जान पाएंगे कि आपको क्या बीमारी है और समय से इलाज भी नहीं कर पाएंगे। ये आपकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
इस बीमारी के लक्षण बहुत आसानी से नजर नहीं आते हैं। लेकिन अगर आपको भूख कम लगे, हर समय थकान रहे, पेट में दर्द और आंखों में पीलापन जैसे लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से इस बारे में संपर्क करें। इस बीमारी का इलाज और टीके उपलब्ध हैं।