(www.arya-tv.com) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पटवारी और ग्राम सचिव के पद पर भर्ती के लिएदोबारा आवेदन मांगे हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 2385 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, 8 मार्च 2021 से शुरू हो रही है और एचएसएससी पटवारी पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है। हालांकि, एचएसएससी पटवारी आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है।
इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि कोई ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति आयोग द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी। वहीं कुल 2385 भर्ती में से1100 रिक्तियां नहर पटवारी के लिए, 697 ग्राम सचिव के लिए और 588 पटवारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
आयोग तीनों पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। वहीं इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।