2011 की कामयाबी के बाद वनडे और टी-20 मिलाकर 5 वर्ल्ड कप में खाली हाथ रही टीम इंडिया

Game

 (www.arya-tv.com)2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक कामयाबी के 10 साल पूरे हो चुके हैं। उस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी और देशभर के क्रिकेट फैंस जीत की यादों को ताजा कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक बड़ा सवाल भी उठता है। सवाल यह है कि 10 साल पहले की जीत का जश्न तो ठीक है, हम अगला वर्ल्ड कप कब जीतेंगे? 2011 के बाद से भारतीय टीम पांच वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौट चुकी है। इनमें से तीन टी-20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप रहे हैं। इन पांच टूर्नामेंट में 2019 वर्ल्ड कप को छोड़ अन्य चार में महेंद्र सिंह धोनी ही टीम इंडिया के कप्तान थे। 2019 में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी।

2012 वर्ल्ड टी-20 में सुपर-8 में ही अटके
2011 में वनडे वर्ल्ड कप की जीत के करीब 17 महीने बाद भारतीय टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती थी। पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के कारण भारत का समीकरण गड़बड़ा गया। भारत ने 7 विकेट पर 140 रन बनाए थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 14.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इससे भारत का नेट रन रेट काफी कम हो गया और पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका पर जीत के बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने 5 में से 4 मैचों में पहले बैटिंग की और सिर्फ एक बार 160 रन से ऊपर का स्कोर बना सकी।

2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज और धोनी की धीमी बैटिंग ले डूबी

टीम इंडिया ने 2014 में श्रीलंका में हुए वर्ल्ड टी-20 के फाइनल तक का सफर तय किया। इस मैच में भारतीय टीम जीत की दावेदारी थी लेकिन कुछ स्टार बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी के कारण ऐसा नहीं हो सका। 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह 21 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बना सके। वहीं, कप्तान धोनी ने 7 गेंदों पर महज चार रन बनाए। इस वजह से भारतीय टीम सिर्फ चार विकेट खोने के बावजूद 130 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने 13 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया।

2015 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के पास नहीं था ऑस्ट्रेलिया का कोई जवाब

2015 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ। भारतीय टीम लीग राउंड में बेहतरीन फॉर्म में दिखी और 6 में से 6 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंतिम-8 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया। लेकिन, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का भारत के पास कोई जवाब नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 233 रन ही बना सकी।

2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने दी मात

भारतीय टीम ने सुपर-10 राउंड में 4 में 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन, अंतिम 4 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की तूफानी बैटिंग भारत पर भारी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 192 रन बनाए। लेकिन, लैंडल सिमंस की 51 गेंदों पर 82 रन और आंद्रे रसेल की 20 गेंदों पर 43 रन की पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 2 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।