16 दिन, 40 खेल और 12000 एथलीट… आज से होगा एशियन गेम्स का आगाज, जानें क्या-क्या है खास

Game

(www.arya-tv.com) भारतीय दल की इस बार की ‘कैचलाइन’ है ‘इस बार, सौ पार’, यानि इस बार 100 मेडल से ज्यादा जीतने हैं। भारत को एक बार फिर ऐथलेटिक्स से सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद है। पिछली बार ट्रैक ऐंड फील्ड खिलाड़ियों ने 20 मेडल जीते थे और इस बार उनके 25 पोडियम स्थान हासिल करने की उम्मीद है।

ऐसा पहली बार होगा:

एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारतीय दल में पांच ओलिंपिक मेडल विजेता शामिल हैं, जिसकी अगुवाई जैवलिन थ्रोअर सुपरस्टार नीरज चोपड़ा कर रहे हैं। वह अपना खिताब बरकरार रखना चाहेंगे। इससे उम्मीद बढ़ गई है कि देश 2018 में जीते गए 16 स्वर्ण पदकों में इजाफा करेगा।

अन्य ओलिंपिक मेडल विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पूनिया और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन हैं। लवलीना ओपनिंग सेरिमनी के दौरान मेंस हॉकी टीम के कप्तान हमरनप्रीत सिंह के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी भी उठाएंगी।
टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का जीता

बारह हजार से ज्यादा ऐथलीट:

दुनिया की सबसे बड़ी मल्टी सपोर्ट कॉम्पिटिशन की मेजबानी से चीन महामारी के खौफ से बाहर निकल रहा है और ये अपने इतिहास में सबसे बड़े खेल होंगे। इसमें कोई शक नहीं ओलिंपिक ही दुनिया की बहुस्पर्धा प्रतियोगिता का शिखर है, लेकिन एशियाड में ज्यादा ऐथलीट हिस्सा लेते हैं।

हांगझोउ में 12,000 से ज्यादा खिलाड़ी शिरकत करेंगे। दो साल पहले टोक्यो ओलिंपिक में 11,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और अगले साल पेरिस में 10,500 खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है। पिछले एशियाड में 11,000 से ज्यादा ऐथलीट खेले थे।

चीन अपने एशियाड के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा दल उतार रहा है जिसमें उसके 886 ऐथलीट हिस्सा लेंगे। चीन 1982 के बाद से प्रत्येक चरण में पदक तालिका में शीर्ष स्थान कब्जाता रहा है और इस बार भी उसके दबदबे के जारी रहने की उम्मीद है। चीन के राष्ट्रपति शि जिनपिंग एशियाड शुरू करने की घोषणा करेंगे।

तीसरी बार चीन इन खेलों का आयोजन कर रहा है। इससे पहले 1990 और 2010 में भी चीन मेजबान रहा है। 4 बार थाईलैंड ने एशियन गेम्स का आयोजन किया है। यह सर्वाधिक है 655 खिलाड़ियों का दल भारत ने हांगझोउ भेजा है। इन खेलों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।

भारतीय दल की कुछ दिलचस्प बातें

-तीन महिला गोल्फर हैं भारतीय दल में और तीनों ही कर्नाटक से हैं

-तीन साइकलिस्ट हैं भारतीय दल में और तीनों ही अंडामन-निकोबर से हैं

-एक को छोड़कर सारे रेसलर हरियाणा से हैं

-अरुणाचल प्रदेश से तीन प्लेयर हैं और तीनों वुशु में हैं

-मेंस टेबल टेनिस के सभी प्लेयर तमिलनाडु और गुजरात से हैं

दो खेल होंगे पहली बार

ईस्पोर्ट्स: इसे 2018 खेलों में नुमाइशी खेल के तौर पर शामिल किया गया। वहां इसकी लोकप्रियता देखते हुए इसे हांगझोउ में मेडल इवेंट के रूप में शामिल करने का फैसला लिया गया। यह पेशेवर खेल की तरह है, लेकिन आमने सामने मुकाबले की बजाय दर्शक विडियो गेमर को एक दूसरे से भिड़ते देखते हैं। भारत ने 15 सदस्यीय मेंस टीम भेजा है।

ब्रेकडांसिंग: पेरिस ओलिंपिक में डेब्यू करने जा रहे ब्रेकडांसिंग या ब्रेकिंग खेल को पहली बार एशियन गेम्स में जगह मिली है। आलोचकों में इस बात को लेकर बहस है कि यह खेल है या नृत्य की एक शैली, लेकिन इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी ने इसे खेल के रूप में मान्यता दी है। भारत इस बार इस खेल में हिस्सा नहीं ले रहा है।