जेएन.1 कोरोना के देश में 110 मरीज, दिल्ली में भी मिल गया पहला केस

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) देश में कोरोना वायरस के जेएन.1 सब-वेरिएंट के 41 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 110 हो गए हैं। 8 दिसंबर को केरल में पहली बार पाए गए नए कोरोना सब-वेरिएंट JN.1 के मामले अब नौ राज्यों में फैल चुके हैं।

बुधवार को दिल्ली में भी इस नए वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया। वहीं, गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में नौ, केरल में छह, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं, बुधवार को देश में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए और अब 4,093 मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के नए मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई जहां 87 संक्रमण दर्ज किए गए जबकि मंगलवार को 37 नए मामले आए थे।

जेएन.1 संक्रमितों में बीमारी के सामान्य लक्षण

भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स संघ (INSACOG) ने भी बताया है कि अब तक देश में JN.1 के कारण कुल 110 मामलों की पुष्टि हुई है। आईएनएसएसीओजी जीनोमिक प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है जो जीनोमिक के नजरिए से कोरोना पर नजर बनाए है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हालांकि मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के मामले कम हैं क्योंकि ज्यादातर मामलों में लक्षण हल्के होते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘मौतें उन लोगों की हुई हैं जिन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां थीं।’ JN.1 (BA.2.86.1.1) SARS-CoV-2 के BA.2.86 वंश (पिरोला) का एक सब वेरिएंट है जिसे पहली बार अगस्त में पहचाना गया था और रिपोर्टों से पता चलता है

कि इसमें महत्वपूर्ण म्यूटेशन हैं जो संक्रमण फैलाने की क्षमता और इम्यूनिटी सिस्टम को चकमा देने की क्षमता बढ़ा सकते हैं।

राज्य JN.1 केस
गुजरात 36
कर्नाटक 34
गोवा 14
महाराष्ट्र 9
केरल 6
राजस्थान 4
तमिलनाडु 4
तेलंगाना 2
दिल्ली 1

92% लोग होम आइसोलेशन में ही हो रहे ठीक

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ) डॉ. वीके पॉल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए उपस्वरूप पर करीब से नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने राज्यों से जांच में तेजी लाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था।

अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आए हैं लेकिन फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है। संक्रमण की चपेट में आए 92 प्रतिशत लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिससे पता चलता है कि यह गंभीर नहीं है।

ठंड के कारण भी बढ़ रहे कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 8 बजे तक का कोविड अपडेट दिया। इसमें कहा गया था कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में तीन लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई।

ठंड और कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी। देश में कोरोना वायरस से अब तक 5 लाख, 33 हजार, 340 मौतें हो चुकी हैं।