​तालिबान ने दिखाई पाकिस्तान को 1971 की सरेंडर की तस्वीर, कहा- इस तरह का अंजाम याद रखना

# ## International

(www.arya-tv.com) तालिबान ने पाकिस्तान की धमकी का जवाब दे दिया है। अफगानिस्तान की सरकार तालिबान ने पाकिस्तान की 1971 की सरेंटर की तस्वीर शेयर कर कहा कि वह अफगानिस्तान से दूर रहें, नहीं तो इस तरह के अंजाम को याद रखना।

दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने तालिबान सरकार को धमकी दी था कि अगर उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी की TTP को हमारे मुल्क में हमलों से नहीं रोका तो हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बनते दिख रहे हैं।

राणा सनाउल्लाह की धमकी का जवाब तालिबान ने देकर पाकिस्मान को चिंता में डाज दिया है। अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री अहमद यासिर ने भारत और पाकिस्तान की 1971 की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में भारत के हाथों में पाकिस्तानी फौज सरेंडर करती हुई दिखाई दे रही है। तालिबान ने कहा कि इस तरह का अंजाम याद रखना।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत के बीच रिश्ते अब तक के सबसे खराब दौर में पहुंच चुके हैं। करीब दो महीने से दोनों देशों की सीमा यानी डूरंड लाइन पर फायरिंग की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें पाकिस्तान के 12 सैनिक और 7 नागरिक मारे जा चुके हैं। TTP भी पाकिस्तान में लगातार हमले कर रहा है। हाल ही में उसने इस्लामाबाद में तक फिदायीन हमला किया था।