बरेली में मजार प्रकरण में अब 5 को सुनवाई:कोर्ट ने रेलवे अधिकारियों को भेजा समन

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पर बनी 500 साल साल पुरानी मजार के मामले में अब कोर्ट में 5 जनवरी को सुनवाई होगी। इससे पहले कोर्ट में 2 जनरवरी की तारीख लगी थी। रेलवे ने मजार हटाने के लिए नोटिस चस्पाया था, लेकिन इस मामले में मुस्मिम समुदाय ने विरोध जताया। जिसके मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कोर्ट की शरण ली। मजार हज़रत सय्यद न्नेह मियां शाह चिष्ती के मुकदमे की सुनवाई अब 5 जनवरी को होगी।

रेलवे ने मजार हटाने का लगाया था नोटिस

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रवक्ता ने बताया कि इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित मजार हज़रत सय्यद न्नेह मियां शाह चिष्ती को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी करके अल्टीमेटम दिया था। कि 28 दिसंबर 2022 को मजार मुसलमान खुद हटा लें अन्यथा रेलवे प्रशासन मजार को खुद हटा देगा। इस सम्बन्ध में मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बरेली न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय में मौलाना ने इन्साफ की गुहार लगाई थी, जिस पर कोर्ट मे सोमवार को पहली सुनवाई थी। कोर्ट ने रेलवे के सम्बंधित अधिकारियों को समान जारी कर 5 जनवरी 2023 को दोबारा सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।मौलाना के अधिवक्ता जनाब इकरार हुसैन अंसारी ऐडवोकेट और संजीव शर्मा ऐडवोकेट ने मजार पक्ष से सम्बंधित कोर्ट में मजबूत दलीलें पेश कीं। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय सचिव डॉ मेंहदी हसन ने बताया कि हम इंसाफ के लिए कोर्ट में पहुंचे हैं। 500 साल पुरानी मजार का यह मामला आस्था से जुड़ा है, जबकि मजार प्लेटफार्म पर है, जिससे ट्रेनों के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती।