om_birla

मोदी सरकार ने फिर सबको चौंकाया, ये होंगे लोकसभा के नए स्पीकर

National

नई दिल्ली। सुमित्रा महाजन के कार्यकाल के बाद नए लोकसभा स्पीकर को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सबको चौंकाते हुए राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने का फैसला किया है।

मोदी सरकार ने सबको चौंकाया
लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। एस. एस. आलूवालिया और मेनका गांधी जैसे सीनियर नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा था, लेकिन अचानक मोदी सरकार के 2.0 में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर कौन विराजमान होगा, इसका फैसला हो गया।

बिड़ला का स्पीकर बनना तय
ओम बिड़ला कोटा से दूसरी बार सांसद बने हैं। इससे पहले वह 3 बार कोटा साउथ सीट से विधायक भी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बिड़ला मंगलवार दोपहर लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी करेंगे। बुधवार को इस पर मतदान होगा। आपको बता दें कि लोकसभा में एनडीए के पास बहुमत है ऐसे में बिड़ला का स्पीकर बनना लगभग तय है।