बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रोजाना संक्रमितों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजवरीवाल के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, 2 जनवरी की रात से मनोज तिवारी खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था।

ढाई गुना बढ़ गई संक्रमण दर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63,477 सैंपल की जांच में 6.46 प्रतिशत पाजिटिव पाए गए। दो जनवरी को संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत, एक जनवरी को 3.64 प्रतिशत व 31 दिसंबर को संक्रमण दर 2.44 प्रतिशत थी। 31 दिसंबर के मुकाबले तीन दिनों में संक्रमण दर ढाई गुना बढ़ गई है।

अस्पतालों में एक तिहाई से ज्यादा बढ़े मरीज

अस्पतालों में एक दिन पहले तक 307 मरीज भर्ती थे। अब मौजूदा समय में 420 मरीज भर्ती हैं। लिहाजा, 24 घंटे में एक तिहाई से ज्यादा (36.80 प्रतिशत) मरीज बढ़े हैं। इनमें से 66 कोरोना के संदिग्ध और 354 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं। 12 मरीज एयरपोर्ट से लाए गए हैं। 342 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों में से 291 दिल्ली के और 63 दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में 124 मरीज आक्सीजन सपोर्ट और सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं।