जानें कौन है बिल्डर अजय चौधरी जिनके 7 ठिकानों पर पड़ी IT रेड

# ## National

(www.arya-tv.com) नोएडा में अखिलेश यादव के करीबी रियल एस्टेट ACE ग्रुप के CMD अजय चौधरी के ठिकानों पर फिर इनकम टैक्स (IT) के छापे पड़े हैं। मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे IT की टीम नोएडा के सेक्टर 126 में ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस में पहुंची। चौधरी के बागपत फॉर्म में भी इनकम टैक्स की टीम के पहुंचने की खबर आ रही है। ग्रुप के एमडी अजय चौधरी समाजवादी पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं।

चौधरी के अलावा आगरा के शू एक्सपोर्टर विजय आहूजा और मनु अलग के आवास पर भी IT ने छापेमारी की है। मनु को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। अभी कुछ माह पहले अखिलेश यादव मनु की माता के निधन के बाद उनके घर भी आए थे। इसके अलावा आगरा की ही एक्सपोर्टर मानसी चंद्रा के विजय नगर स्थित आवास पर भी IT की टीम पहुंची है।

विवादित स्पोर्ट्स सिटी में ACE के प्रोजेक्ट

नोएडा के सेक्टर 150 स्थित स्पोर्ट्स सिटी में दो प्रोजेक्ट इस ग्रुप के भी हैं। बताया गया कि यह दोनों प्रोजेक्ट कॉमर्शियल हैं। इसके अलावा सेक्टर 120, 121 में करीब 20000 वर्ग मीटर का प्लॉट है। 5 से 6 प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा और वेस्ट ग्रेटर नोएडा में है।

कानपुर से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर में चल रही IT की रेड से मिले इनपुट के आधार पर सुबह नोएडा के सेक्टर 126 में कानपुर और नोएडा यूनिट की टीम ने छापा मारा। यहां काम करने वाले लोगों से पूछताछ जारी है और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।