प्लास्टिक प्रतिबंध पर आमिर खान के समर्थन ट्वीट पर मोदी ने दिया ये रिएक्शन

प्लास्टिक प्रतिबंध पर आमिर खान के समर्थन ट्वीट पर मोदी ने दिया ये रिएक्शन

# ## National

आमिर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक प्रतिबंध मुहिम का समर्थन किया था । साथ ही अपने फैंस से भी पीएम मोदी की बात को मानने का आग्रह किया था । इस कदम के बाद अब पीएम मोदी ने भी आमिर खान को धन्यवाद दिया है ।

पीएम मोदी ने आमिर खान को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की इस मुहिम में अपना समर्थन देने के लिए शुक्रिया । आपके उत्साहवर्धक शब्द दूसरों को भी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करेंगे’ । इस ट्वीट में पीएम मोदी ने आमिर खान को टैग किया ।
बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश की जनता से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने का अनुरोध किया था। मोदी ने मन की बात में कहा- ‘2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हम सभी न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत बनकर दिखाएं बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे।’
इसके बाद आमिर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था- ‘हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री की ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को रोकने की पहल का समर्थन करना चाहिए। ये जिम्मेदारी हम सभी की है कि हम ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का इस्तेमाल करना बंद करें।’