दिग्विजय का PM मोदी पर हमला, कहा-समाज में जहर घोला जा रहा है

National

राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर हमला बोला है। दिग्विजय ने कहा ‘जो व्यक्ति दंगों में मरे 2500 लोगों पर माफी मांगने को तैयार नहीं हुआ, वो आज सबके विश्वास की बात कर रहा है।’

आपको बता दें कि 17वी लोकसभा के शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद बीते दो दिनों से बहस जारी है।

LS : केन्द्रीय मंत्री बोले, पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वालों को क्या इस देश में रहने का अधिकार?

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 में सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली सरकार 2019 तक आते-आते विश्वास जुड़ गया है। दिग्विजय बोले कि जो व्यक्ति राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में जाने को राजी नहीं था, जिसने टोपी पहनने से इंकार कर दिया। वो आज अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की बात कर रहे हैं।

लोकसभा में गूंजा अभिनंदन का नाम, कांग्रेस ने उठाई ये मांग

दिग्विजय ने कहा कि देश में आज सांप्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है। इस जहर को समाज से वापस निकालना आसान नहीं होगा। झारखंड का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि आप विश्वास की बात कर रहे हैं लेकिन आपके समर्थक झारखंड में चोरी के इल्जाम में एक व्यक्ति को मार रहे थे।