एंटीगुआ के PM का ऐलान, लोन डिफाल्टर मेहुल चोकसी की रद्द होगी नागरिकता

International National

एंटीगुआ के PM गैस्टन ब्राउनी ने कहा है कि भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी की नागरिकता रद्द की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मेहुल को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

आपको बता दें​ कि मेहुल चोकसी (60) और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को 13,400 करोड़ रुपये का कथित रूप से चूना लगाने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं सीबीआई इस मामले को लेकर चोकसी से पूछताछ करना चाहती है। नीरव इस समय लंदन की जेल में है।

एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआ ऑब्जर्वर’ की खबर में प्रधानमंत्री ब्राउनी के हवाले से कहा गया है, ”उसकी नागरिकता के आवेदन की जांच की गयी थी। उसे नागरिकता मिल गयी है लेकिन उसे रद्द किया जाएगा एवं उसे वापस भारत भेजा जाएगा।