कम्बोडिया हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 25

International

कम्बोडिया में निर्माणाधीन इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। यह निर्माण कार्य चीन की एक कंपनी करा रही थी।

घटना दक्षिण पश्चिमी कम्बोडिया के तटवर्ती सिहानुकविल कस्बे के कसीनो-रिसॉर्ट में शनिवार को हुई थी। बताया जा रहा है कि एक सात मंजिला इमारत का निर्माण चल रहा था। मजदूर इसी इमारत की दूसरी मंजिल पर सोते थे।

कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने भी घटनास्थल का दौरा किया।उन्होंने सभी निर्माणधीन इमारतों के मुआयने के आदेश दिए हैं।

श्रम एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने बताया कि घटना के समय वहां 30 मजदूर मौजूद थे। घायल हुए मजदूर निहोर चैनदून का कहना है कि इमारत के अंदर 55 से 60 लोग मौजूद थे।

इमारत के गिरने की घटना के बाबत पूछताछ के लिए तीन चीनी नागरिकों और जमीन के मालिक कम्बोडिया के नागरिक को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 25 लोगों की मौत हुई है।

एक सैनिक ने बताया, ‘‘ हमें किसी के जीवित बचे होने की उम्मीद नहीं है।’’