आज पुणे से लखनऊ पहुंचेगी वैक्सीन की खेप, पहले चरण में 9 लाख हेल्थ वर्कर को लगेगा टीका

Lucknow

(www.arya-tv.com)आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने को आ गया है। पुणे से आज शाम चार बजे गो एयर की फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। जहां से इसे सीधे परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग भेजा जाएगा। इसके बाद यहां से इसे प्रदेश में बने सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा।

CISF की सुरक्षा में उतरेगी वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर वैक्सीन को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। वैक्सीन एयरपोर्ट पर CISF की सुरक्षा में उतरेगी और विशेष गाड़ियां जिनमें कोल्ड चेन को बरकरार रखा जा सके, उनमें लोड होकर एयरपोर्ट से निकलेंगी। यह वैक्सीन पहले UP के सभी मंडलों में जाएंगी। फिर कोविड सेंटर्स पर और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी जाएंगी। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

फरवरी तक पूरा हो जाएगा दूसरा चरण

UP सरकार के अनुसार प्रदेश में पहले चरण में 9 लाख हेल्थ वर्कर और दूसरे चरण में 20 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। हफ्ते में दो दिन टीका लगाया जाएगा। अगर पहला चरण 15 से 20 जनवरी के बीच शुरू हुआ तो दूसरा चरण फरवरी तक पूरा हो जाएगा। हर वैक्सीन सेंटर में 3 कमरे होंगे। पहला वेटिंग रूम, दूसरे कमरे में वैक्सीन लगाई जाएगी और तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा, जहां वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक सभी को निगरानी के लिए रोका जाएगा। वैक्सीन सेंटर्स तक टीका पहुंचाने के लिए भी हाईटेक आइस बॉक्स मंगाए गए हैं